शामली। कांधला। सावन का महीना शुरू हो चुका है… हरिद्वार की ओर बढ़ते लाखों शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा पूरे जोश के साथ जारी है। लेकिन कांधला कस्बे से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-709बी बीते दो महीनों से अंधेरे में डूबा है, जहां स्ट्रीट लाइटें बंद हैं और जिम्मेदार एनएचएआई (NHAI) पूरी तरह मौन है।
कांवड़ यात्रा के दौरान इसी राजमार्ग से होकर हर साल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों से आए कांवड़िए हरिद्वार की ओर पैदल और डाक कांवड़ लेकर निकलते हैं। लेकिन इस बार श्रद्धा की यह राह लापरवाही की शिकार है, रात होते ही राजमार्ग पर अंधेरा छा जाता है, हाईवे किनारे बसे लोग और दुकानदार भी सहमे रहते हैं।
अब सवाल ये है:
- क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है NHAI?
- क्या श्रद्धालुओं की जान की कोई कीमत नहीं?
- कब तक चलता रहेगा ये अंधेरा?
जनता की मांग:
- तुरंत हाईवे की सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाए
- NHAI व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई
- कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए।
एक ओर जिला प्रशासन प्रतिदिन अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दे रहे है, वहीं एनएचएआई का ढुलमुल रवैया यात्रियों की सुरक्षा को मजाक बना रहा है।