कांधला। (शामली) सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी क्रम में कांधला नगरपालिका परिषद में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने की, जिसमें कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस बैठक में सभासदगण, नगरपालिका स्टाफ और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नगरपालिका अध्यक्ष हाजी नजमूल इस्लाम के बड़े भाई बद्र भी विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए और यात्रा के दौरान नगर में साफ-सफाई, पेयजल, मेडिकल सुविधा व सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर सुझाव दिए।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने यात्रा मार्ग पर विशेष निगरानी, ट्रैफिक व्यवस्था, तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फोर्स की तैनाती को लेकर सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
स्थानीय नागरिकों ने बैठक के आयोजन पर संतोष जताया और प्रशासन से बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई।