कांधला। शुक्रवार को कैराना लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रदीप चैधरी ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर नगरवासियों की समस्याओं को सुना, तथा मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समस्या का निदान कराने के लिए कहा।
कैराना लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद प्रदीप चैधरी शुक्रवार को नगर के मौहल्ला शेखजादगान में स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर मंडल अध्यक्ष डा रश्मिकांत जैन, महामंत्री अशोक चैहान व दीपक गुप्ता द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों की समस्याओं को सुना, जिसमें वार्ड नम्बर 07 के नागरिकों को प्रदीप चैधरी को बताया गया मौहल्ला शेखजादगान वार्ड नंबर 07 में माता मंदिर से बाईपास रोड तक की मुख्य सडक पिछले कई वर्षों से दयनीय हालत में है, उक्त सडक के कारण होने वाले जलभराव से आमजन व व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। नगर पालिका परिषद के द्वारा उक्त सडक का टेंडर कई बार छोडा जा चुका है, टेंडर के दौरान अनेक खामियों के चलते हर बार शिकायतों के चलते सडक अधर में लटक जाती है, वर्तमान में भी वर्ष 2025 में नगर पालिका परिषद कांधला में द्वारा एक बार फिर उक्त सडक का टेंडर छोडा गया था, तथा 20 मार्च 2025 को उक्त सडक का भराव करा दिया गया था, सडक का भराव कराते हुए सडक के दोनों और नालों का भी निर्माण नहीं कराया गया था। वही सडक का टेंडर एक साथ ना करके ई टेंडर से बचने के लिए दो हिस्सों में कर दिया गया था। जिसके बाद हुई शिकायत के बाद से उक्त सडक अधर में पडी है। जिस कारण थोडी सी बरसात में ही उक्त सडक पर कीचड फैल जाता है तथा सडक का पानी दुकानों में जाने के कारण जहां व्यापारियों का काफी नुकसान का होता है, वही दूसरी और आमजन को सडक के गुजरने से काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। वही दूसरी और वीरेन्द्र जैन के द्वारा अपनी भूमि पर कब्जे की शिकायत करने के साथ अनेक नागरिकों ने अपनी समस्याओं को रखा। जिस पर निवर्तमान सांसद प्रदीप चैधरी ने एसडीएम कैराना निधि भारद्धाज को फोन के माध्यम से सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के लिए कहा। इस दौरान गुलशन खन्ना, पूर्व सभासद राजेन्द्र वर्मा, आकश जैन, नवीन मलिक, रामकुमार शर्मा, देवीचंद बिरला, कवरपाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।