IMG-20250709-WA0012

 

बस्ती, 09 जुलाई: आगामी श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बस्ती श्री ओम प्रकाश ने आज क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी एवं कोतवाली पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था, रूट प्लानिंग और यातायात डायवर्जन का निरीक्षण किया।

 

गश्त के दौरान ASP ओम प्रकाश सिंह ने चौकी मनौरी, फ्लाईओवर बस्ती-रुधौली-सोनहा सम्पर्क मार्ग सहित अन्य संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस टीमों को यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां करने के निर्देश दिए। साथ ही, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर ASP श्री ओम प्रकाश ने कहा कि “श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे।”

क्षेत्राधिकारी सदर श्री तिवारी ने बताया कि यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों, बैरिकेड्स और पुलिस चौकियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन करें।

इस तैयारी के तहत, पुलिस विभाग ने अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के साथ-साथ मेडिकल टीमों और आपदा प्रबंधन दलों को भी अलर्ट पर रखा है। श्रावण यात्रा के दौरान किसी भी समस्या की स्थिति में नागरिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!