कांधला (शामली) शामली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर-जमानती वारंट में फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव सलेमपुर नई बस्ती के निवासी हासिम पुत्र मीर व मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट करने के संगीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज था और न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। लगातार दबिशों के बाद बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और कानून से भाग रहे किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।