कांधला,शामली। कांधला कस्बे के रेलवे रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “वन महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में वन विभाग के सहयोग से पौधे रोपे गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजभूषण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं इको क्लब के संयोजक डॉ ब्रिजेश कुमार राठी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ पंकज चौधरी,डॉ अमित सिंह, डॉ नयना शर्मा एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।