कैराना, शामली। पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका, जिसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जावेद और पता मोहल्ला खैलकलां, कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चालान पेश कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाती है और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
धर्मेन्द्र सिंह की जनता से अपील:
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। धर्मेंद्र सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी नशीले पदार्थों की तस्करी या अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।