कैराना नगरपालिका में धरने के पांचवें दिन भी जमीनी समर्थन, महिलाओं ने भी दिखाया साथ!
कैराना। नगरपालिका परिषद (नपा) के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी के खिलाफ धरने पर बैठे तीन सभासदों ने भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। यह धरना मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा, जिसमें कस्बे की महिलाओं ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन जताया।
सभासदों ने चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप!
नगरपालिका परिषद के कुछ सभासद पिछले शुक्रवार से पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे हैं। धरनारत सभासद चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर निरंकुशता, तानाशाही और हठधर्मिता के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि चेयरमैन नगरपालिका के कामकाज में मनमानी कर रहे हैं और सभासदों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
तीन सभासदों ने की भूख हड़ताल की घोषणा!
धरने के पांचवें दिन, वार्ड संख्या-21 के सभासद शाहिद हसन, वार्ड-04 के राजपाल सिंह और वार्ड-25 के उम्मेद राणा ने बुधवार से भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने दिया समर्थन
इस दौरान कस्बे के विभिन्न वार्डों से सुमन, मोमीना, निशा, प्रमोद, तौसीफ, आसिफ आदि ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभासदों को समर्थन दिया। धरने में सभासद तौसीफ चौधरी, फुरकान अली, साजिद अली, राशिद बागबान, उम्मेद राणा, शाहिद हसन, राजपाल सिंह, फिरोज खान, सालिम चौधरी, बलवान सिंह, हारुण कुरैशी और बासिद राणा आदि मौजूद रहे।
मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने का फैसला
धरनारत सभासदों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपना धरना जारी रखेंगे। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप करने और चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में नगरपालिका प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।