
कैराना। मकान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसकी बुजुर्ग मां के साथ पांच लोगों ने जमकर मारपीट की। घटना में महिला की मां के तीन दांत तक टूट गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मामौर निवासी मूना ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि शनिवार दोपहर करीब 12 बजे खेरून, इसरार, समीर, आसमा और आस मोहम्मद ने मकान बंटवारे को लेकर उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। बाद में जब उसने अपनी मां मुंतियाज को फोन कर घटना के बारे में बताया, तो वह गांव नंगलाराई से मामौर पहुंच गईं।
मूना के अनुसार, जब वह अपनी मां को घटना के बारे में बता रही थी, तभी पांचों आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए। उन्होंने मूना और उसकी मां को भद्दी गालियां दीं और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने मुंतियाज के मुंह पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उनके तीन दांत टूट गए। मुंतियाज गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-191(2), 190, 115(2), 118(1), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
इस घटना ने गांव में तनाव पैदा कर दिया है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानून के समक्ष पेश करेगी।