कैराना। रविवार को कस्बे के तीतरवाड़ा मार्ग पर स्थित आईबीएम ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के तत्वावधान में जनहित लोक कल्याण समिति द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के शामली जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पहुंचे 78 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के लिए खूनदान किया।
शिविर में शामली चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया, जिसका नेतृत्व डॉ. अभिषेक खेड़ा ने किया। टीम में अजय कुमार, अरविंद कुमार, सुमित व अंकित आदि सदस्य शामिल रहे। आयोजकों की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर हारुण ठेकेदार, डॉ. बाबर चौहान, डॉ. शान चौधरी, रमीज चौधरी, वाजिद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।