ओपी सिंह ने दस मुहर्रम के अवसर पर जुलूस मार्ग व करबला का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश!
बस्ती। जनपद बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ.पी. सिंह ने करबला इलाके का दौरा किया और वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस टीम को निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए सतर्कता बरती जाए।
जनपद बस्ती के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने आज दस मुहर्रम के पवित्र अवसर पर होने वाले ताजिया जुलूस के मार्ग तथा करबला स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए पुलिस टीम को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
एसपी ने जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल तथा आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का अवलोकन किया। साथ ही, करबला स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए।
उन्होंने स्थानीय धार्मिक नेताओं व समुदाय के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव तैयारी की गई है।”
यह निरीक्षण पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।