
कांधला। क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी युवती ने दो युवकों पर बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गढ़ी दौलत निवासी युवती ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह किसी कार्य हेतु गंगेरू आई थी। अपना कार्य समाप्त कर वह अपने गांव जाने के लिए बस स्टेंड पर खड़ी हुई थी। इसी दौरान बाइक सवार शावेज़ निवासी गढ़ी दौलत और राहुल निवासी गढ़ी रामकोर ने गांव में छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि उक्त दोनों आरोपी युवकों ने बाइक को कस्बा स्थित पूर्वी यमुना नहर पटरी पर ले गए और छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर पटरी से जा रहे अज्ञात युवकों ने पीड़ित किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवकों से बचाया। पीड़ित युवती ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।