
यमुना नहर पर बाइक सवार युवक की पिटाई, वायरल वीडियो से मचा बवाल!
मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना!
कांधला (संवाददाता)। पूर्वी यमुना नहर के पास एक बाइक सवार युवक के साथ पांच लोगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक की शिकायत पर थाना कांधला पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की है।
पीड़ित राहुल (पुत्र धीरज सिंह), निवासी गाँव गढ़ीरामकौर, ने पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पहले मोटरसाइकिल की सवारी को लेकर पांच आरोपियों ने उसे गाली-गलौज देने के साथ ही मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल फोन से वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे पीड़ित के समाज में उसकी बदनामी हुई और आक्रोश फैल गया।
पीड़ित ने थाना कांधला जाकर आरोपियों – आजम उर्फ भूरा (पुत्र रुकमदीन), समीम (पुत्र रुकमदीन), सारूख (पुत्र हुमक), उस्मान (पुत्र इरफान) और कादिर (पुत्र जब्बार) – सभी निवासी गाँव गढ़ीमियां, के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जाँच के बाद बुधवार को सभी पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
इस घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि मामूली विवाद को हिंसा तक ले जाना और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना गंभीर अपराध है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।