
कैराना। ग्राम पंचायत कण्डेला की ओर से राहगीरों के लिए पेयजल हेतु बस स्टैंड पर हैंडपंप के बोरवेल का कार्य शुरू कराया गया है। राहगीरों को शीघ्र ही पीने का ताजा पानी उपलब्ध होगा।
कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने बताया कि कण्डेला बस स्टैंड पर शिवभक्त कांवड़ियों एवं राहगीरों के लिए पेयजल हेतु सरकारी हैंडपंप के बोरवेल का कार्य शुरू कराया गया है। पानी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए बोरवेल करीब 250 फीट गहरा कराया जाएगा। हैंडपंप स्थापित होने से राहगीरों व यात्रियों को पीने का शुद्ध जल उपलब्ध रहेगा। बोरवेल का कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। यहां से गुजरने वाले लोगो को जल्द ही सरकारी हैंडपंप से पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। इस दौरान मौके पर ग्राम कण्डेला के प्रधान प्रतिनिधि सूरज चौहान भी मौजूद रहे।