IMG-20250702-WA0012

 

कैराना (शामली)। बुधवार की सुबह नगरपालिका परिषद कैराना के ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से नालों की सफाई का काम शुरू किया गया, लेकिन यह कार्य विवादों में घिर गया। दुकानदारों ने ठेकेदार पर अतिक्रमण हटाते समय तोड़फोड़ करने और गंदगी फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही, जेसीबी ऑपरेटर के नशे में होने का भी आरोप लगाकर हंगामा किया। मामला तब और बिगड़ गया जब दुकानदारों ने आक्रामक रुख अपनाया और ठेकेदार को मौके से भागना पड़ा।

सफाई कार्य को लेकर विवाद

ठेकेदार ने पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) के गेस्ट हाउस के पास नाले की सफाई शुरू की। इस दौरान जेसीबी मशीन से नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया जाने लगा। आसपास के दुकानदारों ने जब यह देखा तो वे नाराज हो गए और मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे। उनका आरोप था कि ठेकेदार ने नाले से निकाला गया कचरा सड़क किनारे फैला दिया, जिससे आसपास गंदगी और बदबू फैल गई।

झगड़े की स्थिति, ठेकेदार हुआ फरार

दुकानदारों ने जेसीबी ऑपरेटर पर नशे में होने का आरोप लगाया और उसके आक्रामक व्यवहार की शिकायत की। हालात बिगड़ते देख ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर मौके से फरार हो गया। विरोध करने वालों में इस्लाम, भूरा, शमीम, अनिल, सुशील, मोमीन, इमरान, मोईन, साजिद, मुरसलीन, अनीस और अखलाक जैसे लोग शामिल थे।

नगरपालिका का बचाव

नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी (EO) समीर कश्यप ने बताया कि बारिश के मौसम में जलभराव से बचने के लिए नालों की सफाई जरूरी थी। उन्होंने कहा कि “कुछ लोगों ने नालों पर स्थायी अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाया गया है। सफाई अभियान जारी रहेगा।”

इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन की धमकी दी है, जबकि प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!