
हवन-यज्ञ के साथ नए सत्र का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा से स्वागत!
सरस्वती विद्या मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ नए सत्र का प्रारंभ!
कैराना। विद्यालयी शिक्षा के नए सत्र का आगाज़ वैदिक परंपरा के साथ हुआ। मंगलवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हवन-यज्ञ के साथ नए अध्ययन सत्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वैदिक पुरोहित सुदेश कुमार आर्य ने मंत्रोच्चारण करते हुए हवन संपन्न कराया। इस यज्ञ में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार मुख्य यजमान रहे, जबकि स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने पूर्ण श्रद्धा के साथ आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।
हवन-यज्ञ के बाद सभी छात्र-छात्राओं ने प्रसाद ग्रहण कर नए उत्साह के साथ अध्ययन कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “विद्या सबसे बड़ा धन है, इसलिए पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करें और जीवन में सफलता प्राप्त करें।”
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नए सत्र के प्रारंभ पर छात्रों के चेहरे पर उत्साह साफ़ देखा जा सकता था। विद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष भी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है।