
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस!
कांधला। भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। सभी 58 बूथों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। और प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। पौधारोपण भी किया गया, जिसमे
भारतीय जनता पार्टी ने कांधला मण्डल के सभी 58 बूथों पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। साथ ही एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहभाग किया। मण्डल अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत जैन ने कहा ने कहा कि मण्डल में कुल 58 बूथ के सापेक्ष करीब 600 पौधा सभी मंडल के सभी शक्ति केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराकर एक बूथ पर 10 पौधारोपण किया गया। साथ ही बताया कि डा. मुखर्जी ने एक देश में एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के लिए 23 जून 1953 को अपना बलिदान दिया। डा. मुखर्जी तत्कालीन सरकार में उद्योग मंत्री थे। उन्होंने धारा 370 के विरोध में मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन शुरू किया और अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे। भाजपा के जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि डा. मुखर्जी भारतीय समाज और राजनीति में अमूल्य योगदान दिया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति, शिक्षा और राष्ट्रवाद के क्षेत्र में अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व थे। पीएम ने मन की बात में योग दिवस की सफलता का किया इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ रश्मिकांत जैन, प्रतिभा, दीपक गुप्ता, संजय तिवारी, जलसिंह, सचिन चौहान, रमेश सैनी, जयवीर सिंह, सतवीर, रामकुमार शर्मा, अशोक चौहान, संजय मित्तल,आकाश जैन, मनीष गोयल,सादिक मौजूद रहे।