
कांधला। स्थानीय पुलिस ने दिल्ली अड्डे पर गाली गलौज,मारपीट करने व जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिद्धार्थ शर्मा पुत्र स्व0 संजय शर्मा निवासी अखण्ड ज्योति धर्मकांटा दिल्ली सहारनपुर रोड ने 12 मई को गाली गलौच, मारपीट करने व जानलेवा करने के मामले में दो नामजद 14 अज्ञात लोगों के अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में जेल भेज चुकी है। सोमवार को पुलिस ने मामले में अभियुक्त रक्षक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है।