
सहकारी समिति के सचिव पर ऋण देन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप! किसान ने एसपी से की शिकायत!
कांधला। किसान ने सहकारी समिति के सचिव पर ऋण लेन देन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
नगर एलम निवासी किसान जयपाल सिंह के बेटे मनीष पंवार ने एसपी रामसेवक गौतम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पिता नगर स्थित सहकारी समिति में सदस्य है। और उन्होंने समिति से एक लाख रुपए का ऋण लिया हुआ है,जिसको वह हर साल समय से समिति सचिव सोमपाल सिंह को जमा करा देते है। जमा कराने के बाद वह जमा की गई राशि रशीद और बैंक पासबुक सचिव सोमपाल सिंह से प्राप्त कर लेते है। आरोप है कि जून माह में भी पीड़ित किसान ने सहकारी समिति का ऋण चुकाने के लिए सचिव सोमपाल को रुपए दिए थे और बाद में रसीद और एक लाख रुपए प्राप्त किए। कई दिनों बाद पुत्र मनीष पंवार द्वारा बैंक पासबुक देखने पर मामला उजागर हुआ।आरोप है कि बैंक पास बुक में एक लाख रुपए निकालने की जगह एक लाख पंद्रह हजार रुपए निकालने की एंट्री है,जबकि किसान को एक लाख रुपए ही सचिव द्वारा दिए गए। मामले की शिकायत किसान द्वारा सचिव सोमपाल सिंह से की गई तो आरोप है कि किसान के साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया गया। पीड़ित किसान पुत्र ने एसपी रामसेवक गौतम को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सहकारी समिति सचिव सोमपाल सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है,किसान बैंक से स्वयं ऋण के रुपए निकालकर लाता था।