वरिष्ठ पत्रकार शरीफ अहमद मंसूरी को 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया
कैराना: शहर के मोहल्ला आलकलां निवासी वरिष्ठ पत्रकार शरीफ अहमद मंसूरी की 14वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 28 जून 2012 को हृदयघात के कारण 68 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। इस अवसर पर परिजनों ने कुरान खानी करके उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कीं।
पत्रकार संगठन कैराना के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया। शरीफ अहमद मंसूरी कैराना के वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान अली के पिता थे, जिन्होंने पत्रकारिता जगत में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। उनके समर्पण और ईमानदारी को आज भी उनके सहयोगी और स्थानीय पत्रकार स्मरण करते हैं।