उत्तर प्रदेश विद्यालय महासभा की जिला कार्यकारिणी गठित, चन्द्रकुमार शर्मा बने जिलाध्यक्ष!
सुनील धीमान विद्यालय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त! व अलका तिवारी जिला सचिव!

कैराना। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया है। नवनिर्वाचित टीम में चन्द्रकुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष तथा हरेंद्र राणा को महासचिव का पद सौंपा गया है। इसके साथ ही, सुनील धीमान को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष और अलका तिवारी को जिला सचिव बनाया गया है।
इसी क्रम में, गुरुवार को शामली में आयोजित एक भव्य समारोह में नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर जिले के प्रमुख शिक्षाविदों, स्कूल प्रबंधकों और शिक्षकों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।
सुनील धीमान कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मदर इंडिया मॉडल जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक हैं, जबकि अलका तिवारी नगर के खंद्रावली मार्ग पर स्थित हिमालय मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या हैं। इसके अलावा, मोहल्ला दरबारखुर्द के जीआर पब्लिक स्कूल के संचालक पूरणचंद को भी जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों ने नई टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी संगठन के उत्थान के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया।