सुरक्षा का संदेश देने पुलिस-पीएसी ने मामौर में किया पैदल मार्च!
हरियाणा के किसान देवेंद्र हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव!
कैराना। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीणों में सुरक्षा का अहसास जगाने के लिए पुलिस और पीएसी बल ने शुक्रवार को गांव मामौर में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामसिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने गांव की गलियों में घूमकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हत्याकांड के बाद बढ़ा तनाव, यशवीर महाराज ने दी थी महापंचायत की चेतावनी!
यह कार्यवाही हरियाणा के किसान देवेंद्र हत्याकांड के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर की गई। गौरतलब है कि 16 जून को हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने मामौर निवासी नदीम, शोबान और फरमान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बघरा आश्रम के यशवीर महाराज ने आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग को लेकर 27 जून को महापंचायत की धमकी दी थी।
पुलिस ने दिया आश्वासन, महापंचायत टली
पुलिस प्रशासन ने यशवीर महाराज की मांगों पर आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने महापंचायत स्थगित कर दी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एहतियातन पीएसी बल के साथ गांव में पैदल मार्च किया। पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस की सक्रियता ने ग्रामीणों को राहत दी है, लेकिन स्थानीय स्तर पर स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है।