IMG-20250624-WA0010

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक ने डिप्टी सीएम से की मुलाक़ात! शिक्षकों की वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन!

कांधला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 2009 में भर्ती हुए शिक्षकों की समस्या को लेकर डिप्टी सीएम को ज्ञापन देते हुए समस्या के निराकरण कराए जाने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के आधा दर्जन लोग मौके पर मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक कांधला निवासी बृजेश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने डिप्टी सीएम को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की, शिक्षक, शिक्षिकाओं की नियुक्ति, माह जनवरी, फरवरी 2009 में हुई थी लेकिन उन्हें पहली वेतन वृद्धि का लाभ अगले वर्ष अर्थात डेढ़ वर्ष के पश्चात माह जुलाई 2010 में दिया गया है। वर्तमान में माह जनवरी में वेतन वृद्धि का प्रावधान शासनादेश में है। अतः ऐसे शिक्षकों जिनकी नियुक्ति माह जनवरी, फरवरी 2009 में हुई है उनके वेतन का पुनर्निर्धारण कराते हुए माह जनवरी 2010 में वेतन वृद्धि दिलाने को संबंधित को आदेशित करने का कष्ट करें। शासनादेश के अनुसार (शासनादेश संलग्न) 15000 शिक्षक भर्ती के शिक्षक / शिक्षिकाओं के वेतन का भी पुनर्निर्धारण कर माह जनवरी 2017 में छुटी हुई वेतन वृद्धि दिलाने का भी संबंधित को आदेशित करने की मांग की है। शिक्षक संघ में डिप्टी सीएम को दो बिंदु ऑन पर आधारित ज्ञापन देते हुए समस्या के निराकरण कराए जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!