पुराने विवाद में बहनोई और साथियों का साले पर नृशंस हमला, इलाज के बाद पुलिस में दर्ज कराई तहरीर!
कांधला, शामली। पारिवारिक विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया, जब कस्बे के मोहल्ला मौलानान निवासी सादिक ने अपने साले इनाम और उसके सहयोगी शाहनवाज पर चिकित्सालय परिसर में लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने अपना चिकित्सकीय इलाज कराकर थाना कांधला में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बहन की बीमारी बनी ट्रिगर: मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी इनाम की बहन (सादिक की पत्नी) की तबियत खराब होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही इनाम और उसका सहयोगी शाहनवाज (कैराना निवासी) बहन का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
पुराने विवाद ने ली आग: वार्ता के दौरान ससुराल-मायके के बीच चल रहे पुराने विवाद को लेकर सादिक और इनाम के बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान सादिक ने अपने दो साथियों को बुलाकर इनाम और शाहनवाज पर लाठी-डंडों से हमला करवा दिया।
घायलों का इलाज: पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें दर्ज की गईं। चिकित्सकीय जांच के बाद ही उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ितों का आरोप:
इनाम ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन की शादी सादिक से चार साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था। इस घटना को उन्होंने “जानबूझकर की गई हिंसक कार्रवाई” बताया और आरोप लगाया कि सादिक ने अस्पताल में पहले से मौजूद अपने साथियों के साथ साजिश रचकर हमला किया।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
थाना कांधला प्रभारी ने पीड़ितों की तहरीर स्वीकार करते हुए मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, पीड़ित पक्ष ने शिकायत की है कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना हुआ है।