तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, कैराना का ग्रामीण गंभीर घायल; हायर सेंटर रेफर!
सड़क सुरक्षा चिंताजनक: ग्रामीणों का आरोप—”तेज वाहनों पर अंकुश नहीं”

कैराना में सोमवार (23 जून) को नेशनल हाइवे-709एडी पर एक भीषण बाइक दुर्घटना हुई। गांव मामौर निवासी जयपाल (आयु अज्ञात) पानीपत में एक शोक सभा में शामिल होने जा रहा था कि गांव कुराड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि जयपाल अकेले बाइक पर सवार था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह तुरंत बेहोश हो गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण न्यूरोलॉजिकल जोखिम की आशंका है।