IMG-20250623-WA0018

 

कांधला ब्लॉक प्रमुख डॉ. विनोद मलिक दिल्ली में ‘राइजिंग भारत आइकन अवार्ड’ से सम्मानित!

एलम नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष दीपा पंवार व जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार को भी राष्ट्रीय पुरस्कार!

क्षेत्र के तीन सम्मानितों को बधाई देने उमड़े समर्थक, कांधला में जश्न का माहौल!

दिल्ली/कांधला, 23 जून। कांधला विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख डॉ. विनोद मलिक को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत मंडप संस्थान के तत्वावधान में ‘राइजिंग भारत आइकन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी लोकतांत्रिक प्रशासनिक सेवाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन और ब्लॉक स्तर पर समावेशी विकास के लिए विशेष रूप से दिया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री केपी मलिक और गठवाला खाप के प्रमुख चौधरी राजेंद्र सिंह बाबा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

एलम नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष दीपा पंवार को अपने कार्यकाल के दौरान शहर में सड़क निर्माण, जलापूर्ति और स्वच्छता जैसे अभूतपूर्व कार्य कराने के लिए पुरस्कृत किया गया।

वार्ड नंबर 15 के जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार को ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

डॉ. विनोद मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि “हमने पूरे ब्लॉक के नागरिकों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य किए हैं। शेष योजनाओं को शीघ्र पूरा कर आमजन के विश्वास को कायम रखेंगे।”

क्षेत्र में खुशी की लहर!

सम्मान की खबर मिलते ही कांधला ब्लॉक में हर्ष की लहर दौड़ गई। तीनों पुरस्कृत व्यक्तियों के समर्थक उनके निवास स्थान पर बधाई देने पहुँचे। स्थानीय निवासी सुनील शर्मा ने कहा कि “डॉ. मलिक ने ब्लॉक में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण और आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन कर ऐतिहासिक बदलाव लाया है।”

डॉ. मलिक ने बताया कि वे अटके हुए विकास कार्यों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार, ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार और युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर त्वरित ध्यान देंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील भी की।

पुरस्कार के बारे में:

‘राइजिंग भारत आइकन अवार्ड’ भारत मंडप संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है, जो सामाजिक उत्थान, शासन प्रबंधन और जनसेवा में असाधारण योगदान के लिए व्यक्तियों व संस्थाओं को चिह्नित करता है। इस वर्ष देश भर से 50 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों को यह सम्मान दिया गया।

कांधला के तीन जनप्रतिनिधियों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। यह पुरस्कार न केवल उनकी सेवाओं का प्रतिफल है, बल्कि स्थानीय विकास के नए मानक स्थापित करने का प्रेरणास्रोत भी बना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!