IMG-20250623-WA0021

 

मोहर्रम पर्व को लेकर कांधला थाने में शांति समिति की बैठक, नवनियुक्त कोतवाल का भव्य स्वागत!

शांति और सौहार्द से मनाएंगे मोहर्रम: कांधला में गंगा-जमुनी तहज़ीब का दिखा जलवा!

नवागत कोतवाल ने जताया आभार, कहा—”जनसहयोग से ही कायम रहेगी शांति”

कांधला, 23 जून। आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से कांधला थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त कोतवाल ने की, जिसमें कस्बे के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापारियों, ताजियादारों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य फोकस पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने तथा सामाजिक एकता को मजबूती देना था।

बैठक के प्रमुख बिंदु:

सांप्रदायिक सौहार्द पर जोर: सभी वक्ताओं ने कस्बे की पारंपरिक गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखने की अपील की। ताजियादारों ने प्रतिबद्धता जताई कि जुलूस मार्ग में बिजली-पानी की व्यवस्था और सुरक्षा उपायों में वे पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।

अफवाहों पर चेतावनी: कोतवाल ने किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह किया और कहा कि तत्काल सूचना देने से समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा तैयारियाँ: पर्व के दौरान चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, शराब की अवैध बिक्री व सेवन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

नवनियुक्त कोतवाल का स्वागत: 

बैठक के दौरान गणमान्य नागरिकों ने नए कोतवाल का फूलमाला और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। समाजसेवी आदेश सैनी ने कहा कि “कांधला हमेशा शांतिप्रिय रहा है। हमें विश्वास है कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में यहाँ कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।” इसी तरह के स्वागत समारोह हाल ही में रुड़की और जलालपुर में भी आयोजित किए गए थे।

कोतवाल का संदेश:

नवागत कोतवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पुलिस प्रशासन हर समय मुस्तैद है, लेकिन त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जनसहयोग सबसे महत्वपूर्ण है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और नशा विरोधी अभियान को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक में उपनिरीक्षक, चौकी प्रभारी, नगर पालिका प्रतिनिधि, मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी, अखाड़ा संचालक और व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए। समापन में सभी ने अमन-चैन बनाए रखने का संकल्प लिया और परंपरागत रूप से मिठाई बाँटकर सौहार्द का संदेश दिया।

इस आयोजन से स्पष्ट है कि कांधला में सामुदायिक सद्भाव और प्रशासनिक तैयारियों के बीच मोहर्रम पर्व श्रद्धा एवं शांति के साथ मनाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!