कांधला। (शामली) बहन के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक को आरोपियों ने लाठी-डंडों और चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया। घटना मौहल्ला खैल की है, जहां पीड़ित अनस (22 वर्ष) अपनी बहन के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में स्थानीय युवक ने उसकी बहन से अश्लील टिप्पणियां कीं और जबरदस्ती छेड़खानी शुरू कर दी। अनस द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर उस पर जानलेवा हमला करवा दिया।
आरोपी युवक ने बीच सड़क पर अनस की बहन को रोककर गंदी टिप्पणियां कीं और उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की।अनस ने आरोपी को डांटते हुए कहा कि “तुम्हें हक नहीं है किसी लड़की को परेशान करने का!” इस पर आरोपी भड़क गया और आरोपी ने अपने साथियों को बुलाया, जिन्होंने लाठी-डंडों से अनस की पिटाई शुरू कर दी। जब अनस ने मदद के लिए चिल्लाया, तो आरोपी ने धारदार चाकू से उसके पेट और पैर में वार कर दिए। हंगामा सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो हमलावर भाग गए।
पीड़ित युवक ने परिजनों के साथ थाना कांधला में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की जांच आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।