
‘इजराइल-ईरान संघर्ष विराम की कीमत पर ट्रेड डील चाहते है ट्रंप’
वरिष्ठ पत्रकार संदीप इन्सां ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति पर साधा निशाना!
कहा, युद्ध में उलझे मुल्कों के मध्य ‘ट्रेड डील’ कराकर आर्थिक हित साधने में माहिर है ट्रंप प्रशासन!
कैराना (शामली): वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संगठन कैराना(शामली) के अध्यक्ष श्री संदीप इन्सां ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। उन्होंने मिडिल-ईस्ट में इजराइल-ईरान के मध्य चल रहे संघर्ष पर तीखी टिप्पणी की है। श्री इन्सां ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि “इजराइल ने पिछले दिनों 200 फाइटर जेट भेजकर ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह कर दिए।” उन्होंने आगे लिखा कि जब ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में यहूदियों को “पेलना” (खदेड़ना/भगाना) शुरू किया, तो इजराइल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने गुहार लगाने लगा।
इन्सां ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कारोबारी हित साधने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्रंप को ‘चचा ट्रंप’ कहकर संबोधित किया है। श्री इन्सां ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “अब ‘चचा’ ठहरे पक्के ‘बिजनेसमैन’! वह यहां भी(इजराइल-ईरान के मध्य) संघर्ष विराम की कीमत पर ‘ट्रेड समझौता’ कराकर अमेरिका के हित साधने की फिराक में है।” इस कथन के जरिए इन्सां ने यह इंगित किया कि ट्रंप संघर्ष के बीच भी अपने आर्थिक लाभ के लिए व्यापारिक समझौतों को प्राथमिकता दे सकते हैं।
श्री संदीप इन्सां की यह पोस्ट क्षेत्रीय तनाव और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बाहरी शक्तियों की भूमिका पर एक व्यंग्यात्मक व आलोचनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है। श्री इन्सां का यह पोस्ट इजराइल की कार्रवाई को अत्यधिक आक्रामक और ईरान के प्रतिउत्तर को वाजिब आत्मरक्षा के रूप में प्रस्तुत करता है। साथ ही, यह अमेरिका (विशेषकर डोनाल्ड ट्रंप) की भूमिका पर संदेह व्यक्त करता है, जिसमें उन पर युद्ध के मुहाने पर खड़े दो मुल्कों के बीच समझौता कराने की कीमत पर अर्थिक फायदा उठाने का आरोप लगाया गया है।