images - 2025-06-19T205238.998

 

कार्यवाहक प्रधानाचार्य व निवर्तमान प्रबंध समिति के बीच फिर से शीत युद्ध शुरू!
कांधला। हिंदू इंटर कॉलेज के निलंबित कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर चार्ज लेने के बाद निवर्तमान प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते लिखित शिकायत की है। वही मामले में निवर्तमान प्रबंधक ने भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर अनियमितओ के साथ गंभीर आरोप लगाते हुए कॉलेज के रिकॉर्ड को नष्ट करने की शिकायत की है।
हिन्दू इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह व निवर्तमान प्रबंधक आकाश सिंघल प्रबन्ध समिति के बीच के शीत युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दे की हिंदू इंटर कॉलेज की निवर्तमान प्रबंध समिति ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह पर रिकॉर्ड को नष्ट करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। तीन-चार वर्षो से कार्यवाहक प्रधानाचार्य निलंबित चल रहे थे। बीते मंगलवार को हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राधिकृत नियंत्रक हिंदू इंटर कॉलेज के आदेश पर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार संभालने के बाद उदयवीर सिंह ने स्थान ने पुलिस सहित प्रशासन में शिक्षा विभाग को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि प्रबंधक/प्रबंध समिति हिन्दू इंटर कॉलेज कांधला में वित्तीय अनियमितताएं होने के कारण राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश के आदेश कि अनुसार 19 मई 2025 के द्वारा प्रबंध समिति हिन्दू इंटर कॉलेज को अतिक्रमित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय का प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त किया गया हैै, तथा शासन के द्वारा प्रबंधक आकाश कुमार सिंघल को भी अवैध घोषित किया गया है। आरोप है कि पूर्व प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंघल व उनका पुत्र आकाश कुमार सिंघल अभी भी विद्यालय में डेरा जमाकर विद्यालय की समस्त परिसम्पत्तियों का उपभोग करते हुए विद्यालय के कर्मचारियों का शोषण करने के साथ – साथ विद्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखों में छेडछाड करते हुए उन्हें खुर्द बुर्द करते है। तथा उन्हें अपने साथ अपने घर ले जाते है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि 17 जून को प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्राधिकृत नियंत्रक के आदेश के अनुपालन में विद्यालय में पहुंचकर अपना प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया था। जिसके कुछ समय पश्चात् ही प्रदीप कुमार सिंघल व आकाश कुमार सिंघल ने विद्यालय में आकर विद्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेख जिसमें सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का उपस्थिति दर्ज होती है, उन्हें उठवा लिया और उसके साथ छेडछाड करते हुए प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर को क्रोस कर दिया। प्रधानाचार्य ने मामले में अभियोग पंजीकृत किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मामले निवर्तमान प्रबंधक आकाश कुमार सिंघल प्रबंध समिति का कहना है कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह द्वारा ईर्ष्या द्वेष की भावना से प्रेरित होकर झूठे तथ्यों के आधार पर शिकायती पत्र दिया जा रहा है। प्रशासन को गुमराह करते हुए अवैध तरीके से कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालने के दौरान प्रबंध समिति व प्रबंध समिति का कोई भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। प्रबंध समिति को लेकर चल रहा मामला हाई कोर्ट में विचार दिन है। प्रशासन को पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने भी संदर्भ में उच्च अधिकारी को पत्र देकर मामले की जांच कर कॉलेज परिसर में रखें विश्वास सीनियर रिकॉर्ड को सील लगाकर सुरक्षित करने की मांग की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!