
एसडीएम कार्यालय में बेहोश हुई विधवा महिला: भाई के अंतिम संस्कार और भूखे बच्चों के लिए मांगी 2000 रुपये की मदद!
तीन बच्चों की मां ने एसडीएम को लिखा पत्र: ‘दो दिन से नहीं खाया, भाई का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रही!
कैराना में हृदयविदारक मामला: विधवा महिला व बच्चे तीन दिन से भूखे, बेहोश होकर गिरी! की गुहार सुनें प्रशासन!
कैराना, 03 जून – एसडीएम कार्यालय में एक विधवा महिला का बेहोश होकर गिरना प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंची रीता नामक महिला ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देते समय अचानक चक्कर खाकर गिरने से कार्यालय में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत पानी पिलाकर संभाला, लेकिन उनकी पीड़ा ने सभी को झकझोर दिया।
भयंकर आर्थिक तंगी का सामना!
रीता ने बताया कि उनके माता-पिता और पति (15 साल पहले निधन) का देहांत हो चुका है। अब उनके भाई जयप्रकाश की हरियाणा के रोहतक में अचानक मौत हो गई, लेकिन शव का अंतिम संस्कार करने तक के पैसे नहीं हैं। उन्होंने एसडीएम से 2000 रुपये की आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है ताकि वह अपने भाई के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर सकें और बच्चों को खाना खिला सकें।
तीन बच्चे दो दिन से भूखे!
रीता के तीन नाबालिग बच्चे हैं, जिन्हें दो दिन से खाना नहीं मिला है। घर में राशन खत्म हो चुका है और कोई कमाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि “मैं कर्ज लेने की हालत में भी नहीं हूं। बच्चों को खाना नहीं दे पा रही, भाई का शव भी नहीं उठा पा रही।”
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार!
एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने महिला को तत्काल सहायता देने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।