images - 2025-06-03T182516.333

 

राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले – ‘ट्रंप का फोन आते ही मोदी सरेंडर कर गए, BJP-RSS का चरित्र ही झुकना है!

1971 का जिक्र कर राहुल ने कहा – ‘कांग्रेस के शेर और शेरनियां सुपरपावर से लड़ते हैं, कभी नहीं झुकते!

राहुल गांधी ने याद दिलाया इतिहास, बोले – ‘अमेरिकी दबाव के बावजूद कांग्रेस ने तोड़ा था पाकिस्तान!

राहुल गांधी ने कहा – “BJP-RSS सुपरपावर के सामने झुकती है, कांग्रेस ने 1971 में अमेरिका को झटका दिया था!

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP-RSS पर निशाना साधते हुए एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अपने एक भाषण को ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा – “ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए। इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का करैक्टर है, ये हमेशा झुकते हैं।”

राहुल ने 1971 के युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि “भारत ने अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपरपावर्स से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं।” उनका यह बयान अमेरिका-भारत संबंधों और मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े करता है।

क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी ने हाल ही में एक जनसभा में कहा था कि BJP-RSS विदेशी ताकतों के सामने कमजोर रुख अपनाती है। उन्होंने 1971 के युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिका के विरोध के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी, जिसके बाद बांग्लादेश का जन्म हुआ।

BJP ने दिया तीखा जवाब!

BJP ने राहुल के बयान को “झूठ और देश की छवि खराब करने वाला” बताया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा – “मोदी सरकार ने अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के सामने कभी समझौता नहीं किया। सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयरस्ट्राइक इसका उदाहरण हैं। कांग्रेस को इतिहास के झूठे दावे नहीं करने चाहिए।”

नैरेटिव बनाने की कोशिश?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी कांग्रेस को “मजबूत राष्ट्रवादी पार्टी” के रूप में पेश करना चाहते हैं, लेकिन उनके इस बयान पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह बयान अमेरिका-भारत संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है।

अब देखना यह है कि इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में और क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!