
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल!
एसपी के निर्देश पर चले अभियान में आरोपी धरा, मोबाइल फोन भी हुआ बरामद!
कैराना (शामली)। पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, मारपीट और दुष्कर्म के आरोप में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
मामला कोतवाली कैराना थाना क्षेत्र का है, जहां 17 अप्रैल को नाबालिग के साथ छेड़छाड़, मारपीट और दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद शामली के एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की।
इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी इस्तकार उर्फ इफ्तकार (निवासी ग्राम मण्डावर) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसे सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और बरामद मोबाइल से डेटा निकालकर अन्य सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। एसपी गौतम ने बताया कि महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से ऐसे मामलों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।