IMG-20250602-WA0046

 

वंदन योजना के तहत एलम के प्राचीन शिव मंदिर का कायाकल्प, 81 लाख रुपये स्वीकृत!

मोहित बेनीवाल ने किया शिलान्यस, मंदिर प्रांगण में बनेगा हॉल और सौंदर्यीकरण!

सरकार की मुहिम: धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए वंदन योजना का विस्तार!

एलम (कांधला)। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वंदन योजना’ के तहत इस बार जिले के एलम स्थित प्राचीन शिव मंदिर का चयन किया गया है। मंदिर के कायाकल्प और सौंदर्यीकरण के लिए 81 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। जल्द ही नगर पंचायत के माध्यम से यहां कार्य शुरू होगा।

सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर हॉल निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यस किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए वंदन योजना के माध्यम से लगातार कार्य कर रही है। इससे न केवल ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।”

सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा तेजेंद्र निर्वाल और प्रदेश महासचिव रालोद विजय कौशिक ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रीना पंवार, अश्वनी पंवार, पुनीत द्विवेदी, सुधीर पंवार, नीरज उपाध्याय, नवीन मलिक, राजबीर सिंह, कृष्ण गोपाल, उदयवीर सिंह, मुकेश वशिष्ठ, अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल वशिष्ठ ने किया।

वंदन योजना का उद्देश्य:

यह योजना ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए शुरू की गई है, जिसमें लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, सफाई, लिंक रोड, बेंच और परिक्रमा पथ जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाती हैं 1। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष जिले से 2-2 स्थलों का चयन किया जाता है और पर्यटन विभाग के साथ समन्वय कर कार्य कराया जाता है।

एलम के शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल धार्मिक भावनाओं को समर्पित है, बल्कि स्थानीय पर्यटन और सामुदायिक एकता को भी मजबूती प्रदान करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!