
ईद-उल-अजहा के मद्देनजर प्रशासन ने बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश!
कैराना में एसडीएम व पुलिस ने जिम्मेदार नागरिकों से की बातचीत, सौहार्द बनाए रखने की अपील!
प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्त रोक, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी!
कैराना। आगामी 07 जून को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा के त्योहार को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने नगर व क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित मवेशियों की कुर्बानी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, खुले स्थानों पर पशु कुर्बानी न करने और उनके अवशेषों को सार्वजनिक जगहों पर न फेंकने की हिदायत दी गई। निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि “त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम निधि भारद्वाज ने कहा कि “त्योहारों का उद्देश्य खुशियां बांटना है, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना।” उन्होंने नागरिकों से कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्वक उत्सव मनाने की अपील की। साथ ही, ईओ कैराना समीर कुमार कश्यप और खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुद्गल को त्योहारी सीजन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
इस बैठक में तहसीलदार अर्जुन चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल, अनिल गुप्ता, श्रीपाल कश्यप, संजय राजवंशी, फैजान कुरैशी, अखलाक प्रधान, सभासद तौसीफ व फुरकान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रशासन की ओर से जारी इन गाइडलाइन्स का उद्देश्य ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।