
कैराना: दहेज हत्या के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल!
एसपी शामली के निर्देश पर चलाए गए अभियान में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ़्तार! महिला अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में यह चौथी गिरफ़्तारी है।
कैराना। पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी जावेद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी महिला अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
विगत 09 जनवरी को वाजिद निवासी मोहल्ला सलेमपुर रोड, कस्बा कांधला ने अपनी पुत्री के ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली कैराना में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करके हत्या की गई। इस मामले की जांच सीओ कैराना द्वारा की जा रही है।
सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार, महिला अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, कैराना के इमामगेट चौकी पर तैनात एसआई पुष्पेंद्र शर्मा ने वांछित आरोपी जावेद (निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द, कैराना) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान करके उसे जेल भेज दिया है। इससे पहले, पुलिस इसी मामले में तीन अन्य आरोपियों—शाहरुख, फारुख और अब्दुल—को गिरफ्तार कर चुकी है ।
पुलिस की कार्रवाई जारी:
पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दर्ज धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
समाज में बढ़ती चिंता:
यह मामला एक बार फिर दहेज उत्पीड़न और हत्या की बढ़ती घटनाओं की ओर इशारा करता है। पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।