डीआईजी ने कैराना कोतवाली किया निरीक्षण, दिए सख़्त दिशा निर्देश!
कैराना। डीआईजी अभिषेक सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, भोजनालय, बैरक आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। लम्बित विवेचनाओं की प्रगति जानने के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रविवार को सहारनपुर रेंज डीआईजी अभिषेक सिंह ने कोतवाली के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह ने बुके भेट किया। इसके बाद डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्व प्रथम डीआईजी ने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर आनलाइन डाटा चेक किया। वहीं निकट शौचालय की साफ सफाई व पानी आदि की व्यवस्था परखी। भोजनालय पर मौजूद फ़ालवर से भोजन के चार्ट की जानकारी जुटाई गई। महिला हेल्प डेस्क, तैनात महिला कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों के लिए शुद्ध भोजन बनाने वाले फालोवर का मेडिकल कराने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने कर्तव्यनिष्ठ चौकीदारों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया और साथ ही पांच गार्डों को 500-500 रुपए नकद इनाम भी दिया। इस दौरान कोतवाली में घंटों चले निरीक्षण कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों में हलचल दिखाई दी। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को शरारती तत्वों की सूची बनाकर सख्त हिदायत देने के निर्देश दिए। वहीं सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारण करने पर जोर दिया। इस दौरान कोतवाली दुल्हन की तरह चकती नजर आई।