
नाबालिग को बहला कर भगा लेजाने का वंछित गिरफ्तार! भेजा गया जेल!
कैराना : पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गत 28 अप्रैल को बड़ौत निवासी एक युवक क्षेत्र निवासी एक नाबालिग युवती को बहला- फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़ित स्वजन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को कोतवाली पुलिस ने महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। वहीं नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने के मामले में वांछित सागर पुत्र श्रवण निवासी मौहल्ला पट्टी चौधरान बड़ौत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया।
–