
कांधला में रिटायर्ड आर्मी हवलदार व बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला, दबंगों ने गोली मारने की दी धमकी!
गांव सुन्ना में छेड़खानी के विरोध में पिता-बेटे ने किया हमला, पुलिस ने जांच का दिया भरोसा!
थाना क्षेत्र में दबंगों का आतंक: महिलाओं को परेशान करने वाले युवक ने बजरंग दल नेता समेत दो को पीटा!
कांधला, (शामली)। कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में रिटायर्ड आर्मी हवलदार और बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। पीड़ित रवि कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के युवक जुनैद और उसके पिता ने उन्हें और बजरंग दल के जिला धर्माचार्य प्रमुख रविचंद को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित रवि कुमार के मुताबिक, जुनैद नामक युवक रोज़ाना उनके घर के बाहर खड़े होकर महिलाओं और परिवारजनों के साथ अभद्र व्यवहार करता था। इसकी कई बार शिकायत करने और समझाने के बावजूद आरोपी ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं। गुरुवार रात करीब 10 बजे जुनैद और उसके पिता ने जबरन रवि कुमार के घर में घुसकर बेल्ट और लात-घूंसों से हमला शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान दोनों ने रवि को सिर और पेट पर गहरी चोटें पहुंचाईं।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने जब हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो आरोपी पक्ष ने बजरंग दल के जिला धर्माचार्य प्रमुख रविचंद को भी निशाना बनाया। उन्हें धक्का देकर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी गई। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने भीड़ के बीच भी उन पर हमला जारी रखा।
घटना के बाद रवि कुमार और रविचंद ने स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस को तहरीर देकर जुनैद और उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने बताया कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
इस घटना के बाद गांव सुन्ना में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, बजरंग दल के सदस्यों ने भी न्याय की मांग करते हुए प्रशासन पर दबाव बनाने की बात कही है।