IMG-20250516-WA0012

 

कांधला: भारसी कंपोजिट विद्यालय में वन सिटी लैब का उद्घाटन, अब ग्रामीण बच्चे भी सीखेंगे हाइटेक कंप्यूटर शिक्षा!

सरकारी स्कूल अब प्राइवेट संस्थानों से कम नहीं! भारसी में कंप्यूटर लैब से शिक्षा को मिली नई गति!

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. डबराल ने किया वन सिटी लैब का शुभारंभ, कहा- “आधुनिक शिक्षा से ग्रामीण बच्चे होंगे सशक्त!

कांधला (शामली) शुक्रवार। शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक नया कदम बुधवार को खंड विकास क्षेत्र के गाँव भारसी के कंपोजिट विद्यालय में उठाया गया। यहाँ वन सिटी लैब के तहत पाँच हाइटेक कंप्यूटर की स्थापना कर कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डॉ. सविता डबराल ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लैब ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाएगी। अब यहाँ के विद्यार्थी न केवल कंप्यूटर सीखेंगे, बल्कि प्रतियोगी दुनिया में भी आगे बढ़ेंगे।

लैब के शुभारंभ के बाद विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर देखी गई। कक्षा 8 की छात्रा प्रियंका ने बताया कि पहले हमें कंप्यूटर केवल किताबों में देखने को मिलता था, लेकिन अब हम खुद प्रैक्टिस कर सकेंगे। वहीं, सहायक अध्यापक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्टाफ की कड़ी मेहनत और ग्राम प्रधान के सहयोग से यह संभव हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी स्कूल अब अंग्रेजी माध्यम के प्राइवेट स्कूलों से पीछे नहीं। हम आधुनिक संसाधनों और शिक्षण तकनीकों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

इस मौके पर गाँव के प्रधान प्रतिनिधि संदीप पवार ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह लैब गाँव के बच्चों के भविष्य को संवारने का मौका है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि शिक्षकों की टीम लगातार बच्चों के लिए नए प्रयोग कर रही है।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक विवेक राठी, सीमा, प्रदीप कुमार, योगेश पवार, कृष्णपाल, प्रीति गौतम और प्रवीण कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को ग्रामीण शिक्षा क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन कक्षाएँ, डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएँ भी शुरू की जाएंगी। इससे स्पष्ट है कि भारसी का यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षिक मॉडल बनने की ओर अग्रसर है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!