कैराना में जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, एसपी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने चलाया अभियान, एक आरोपी जेल रवाना!
मण्डावर गांव की घटना में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा, पुलिस ने कहा- सभी आरोपी जल्द होंगे सलाख़ों के पीछे!
कैराना (शामली)। घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और गाली-गलौच के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चालान तैयार करके जेल भेज दिया है, जबकि घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार (डंडा) को भी उसके कब्जे से बरामद किया गया है।
गत 27 अप्रैल को कैराना के मण्डावर गांव निवासी हाशिम ने कोतवाली पुलिस में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने हाशिम के घर में जबरदस्ती घुसकर उनके परिवार को गालियां दीं और जानलेवा हमला किया। मामले में धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
इसी कड़ी में, एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर पुलिस ने वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। रविवार को कोतवाली पुलिस की टीम ने गांव के गंदराऊ मोड़ से आरोपी जानसार (निवासी मण्डावर) को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि जानसार के पास से घटना में इस्तेमाल हुआ डंडा भी मिला, जिसे सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।
प्रकरण की जांच कर रहे एसआई सतीश प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया है। शेष छह आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। ग्रामीणों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई समझौता या ढील नहीं दी जाएगी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है, वहीं बाकी आरोपियों पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है और शेष आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत थाने से संपर्क करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें।