IMG-20250504-WA0038

 

करनाल में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी को श्रद्धासुमन, पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष ने की हत्याकांड की निंदा!

आतंकवादियों को मिले सख्त सजा – संदीप इन्सां ने डॉ. मंगलसेन सभागार में शोकसभा में रखी मांग!

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष समेत गणमान्य लोगों ने शहीद विनय को दी श्रद्धांजलि, ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना!

करनाल (हरियाणा)। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी को रविवार को करनाल के डॉ. मंगलसेन सभागार में आयोजित शोकसभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर पत्रकार संगठन कैराना (शामली) के अध्यक्ष संदीप इन्सां ने शहीद की विराट तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और आतंकी घटना की कड़ी भर्त्सना की।

पत्रकार संगठन कैराना ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग!

संदीप इन्सां ने संगठन की ओर से जारी शोक संदेश में पहलगाम हमले को “जघन्य हत्याकांड” बताते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों पर की गई इस कायराना वारदात के दोषियों को यथाशीघ्र सजा दिलाई जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति को और मजबूती से लागू किया जाए।

गणमान्य हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि!

शोकसभा में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी, मास्टर प्रदीप स्वामी, सुनील स्वामी, देवीसिंह बैरागी और मलूकदास बैरागी समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने शहीद की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उनकी वीरता को सलाम किया और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

शहीद विनय का साहस युवाओं के लिए प्रेरणा: नितिन स्वामी!

कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी नितिन स्वामी ने कहा कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बलिदान देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीद के साहस से प्रेरणा लें और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित रहें। शोकसभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर जवान को नमन किया।

गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी पहलगाम में तैनाती के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनके बलिदान पर पूरे हरियाणा में शोक की लहर है, जिसके तहत करनाल समेत कई जिलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!