
बुजुर्ग दम्पत्ति पर गोलीकांड का आरोपी ऋतिक गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद! 10 दिन बाद पुलिस ने पकड़ा जघन्य हमले का गुनहगार!
बाइक चोरी के विरोध में बुजुर्गों पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी, पुलिस ने दबोचा! शेष आरोपियों की तलाश जारी!
कैराना (शामली)। कोतवाली पुलिस ने ऊँचागांव में बुजुर्ग दम्पत्ति पर गोली चलाने के आरोप में शामिल मुख्य आरोपी ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दस दिन बाद हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से गैरकानूनी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट भेजकर जेल में डाल दिया गया है।
23 अप्रैल की रात ऊँचागांव निवासी वरिष्ठ नागरिक रामपाल (65) और उनकी पत्नी सुदेश (60) ने जब बाइक चोरी करने का विरोध किया, तो गाँव के युवक ऋतिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले पानीपत के अस्पताल और बाद में चंडीगढ़ भेजा गया, जहाँ वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।
रामपाल के भाई सुंदर चौहान ने कोतवाली कैराना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसपी शामली ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को जहानपुरा मार्ग स्थित एक बाग के निकट ऋतिक को घेरकर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
मामले की जाँच कर रहे तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई राकेश गौतम ने बताया कि आरोपी ऋतिक ने अपने सहयोगियों के साथ पूर्व नियोजित तरीके से बुजुर्गों को निशाना बनाया। हम शेष आरोपियों की तलाश में जुटे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने ऋतिक का चालान कोर्ट में पेश कर दिया है। साथ ही, उसके साथियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
यह घटना समाज में बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करती है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या का प्रयास और हथियार अधिनियम के तहत कार्रवाई शामिल है।