
कांधला में घर लौटते युवक पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस ने 3 नामज़द व 2 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला!
शादी से लौटते युवक को लाठी-डंडों से पीटा, परिजनों को भी धमकी, नईबस्ती गांव में हिंसक घटना: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, आरोपी फरार!
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव नईबस्ती में एक युवक और उसके परिजनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नाबिल, साहिल, राशिद नामक तीन युवकों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धमकी व मारपीट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीण शौकत ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल की रात करीब 3 बजे उनका बेटा अनस भतीजे की शादी की बारात से लौट रहा था। रास्ते में कब्रिस्तान के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने अनस को रोककर लाठी, डंडे और सरियों से बेरहमी से पीटा। इस हमले में अनस लहूलुहान हो गया और मुश्किल से घर पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अनस का डॉक्टरी परीक्षण कराया।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों के घर जाकर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी धमकी दी गई। शौकत के अनुसार आरोपियों ने हमें भी मारने की कोशिश की और हत्या करने की धमकी दी। हम मुश्किल से वहां से भागने में कामयाब हुए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। छानबीन के दौरान आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस घटना ने गांव में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून पर भरोसा करने की अपील की है।
अनस का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।