
तेज़-रफ्तार कंटेनर ने बाराती कार को मारी टक्कर, कार खाई में गिरी, छह घायल; बच्चे की हालत गंभीर!
कैराना हस्पताल में घायलों का इलाज जारी, पुलिस ने बताया- दोनों पक्षों में हुआ समझौता!
फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक सिग्नल लाइट, स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा चिन्हों की कमी है, जिससे बार बार होती हैं ऐसी घटनाएं!
कैराना (शामली)। नेशनल हाइवे-709एडी पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गए। यह घटना पानीपत बाईपास के निकट स्थित फ्लाईओवर के पास सामने आई, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने बारात ले जा रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चे समेत छह लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से एक बालक सुफियान की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव मोहम्मदपुर राई निवासी एक युवक की बारात कैराना पहुंच रही थी। बारातियों की कार जैसे ही NH-709एडी पर फ्लाईओवर के नजदीक पहुंची, पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने उस पर जोरदार प्रहार किया। टक्कर की वजह से कार संतुलन खोकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों ने मदद के लिए चीखें लगाईं।
घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों और अन्य बारातियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कैराना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय सुफियान को शामली के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अन्य घायलों में गुलज़ार, आबिद, अदनान (पत्थरगढ़, हरियाणा), अफ़्फ़ान (रेती मोहल्ला, थानाभवन) और शायान शामिल हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों (कंटेनर चालक और बारातियों) के बीच आपसी सहमति बन गई है। हालांकि, पुलिस ने घटना की जांच के लिए मामला दर्ज किया है और कंटेनर चालक से पूछताछ जारी है। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी को इस हादसे की प्रमुख वजह बताई जा रही है।
इलाके के निवासियों ने NH-709एडी पर बढ़ती हादसों पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि फ्लाईओवर के आसपास ट्रैफिक सिग्नल लाइट स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा चिन्हों की कमी है, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं। पुलिस ने हादसा रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और चालकों को जागरूक करने का भरोसा दिलाया है।