IMG-20250503-WA0004

 

सहारनपुर में जनता दरबार: सांसद इमरान मसूद और विधायक शहनवाज़ ने सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया आश्वासन!

बिजली-पानी से लेकर शिक्षा तक… रामपुर मनिहारान में जनप्रतिनिधियों ने की समस्याओं की सुनवाई!

सहारनपुर। लोकतंत्र की मजबूती और जनता की आवाज़ को सीधे तौर पर सुनने के उद्देश्य से शुक्रवार को सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके में दिल्ली रोड स्थित क़ाज़ी अब्दुल बासित के निवास पर एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहारनपुर लोकसभा के सांसद इमरान मसूद और स्थानीय विधायक शहनवाज़ खान ने शिरकत की। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनता ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा।

सांसद इमरान मसूद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का मकसद सीधे जनता से जुड़कर उनकी परेशानियों को समझना और उनका तत्काल समाधान करना है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को प्राथमिकता देकर उनका निस्तारण किया जाए। साथ ही, उन्होंने जनता से अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते सीधे तौर पर न मिल पाने की स्थिति में क़ाज़ी अब्दुल बासित, आबिद हसन समेत अपने करीबी कार्यकर्ताओं से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये लोग आपकी बात मुझ तक पहुंचाएंगे। मेरा पूरा ध्यान जनसेवा पर है।

वहीं, विधायक शहनवाज़ खान ने अपने संबोधन में क्षेत्र के समग्र विकास पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि धर्म या जाति के आधार पर नहीं, बल्कि हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से फ़ोन पर बातचीत कर निर्देश जारी किए।

जनता ने रखी मुख्य समस्याएं 

  • बिजली की कटौती और अनियमित आपूर्ति
  • पेयजल की कमी और नलों का सूखा रहना
  • टूटी सड़कों और यातायात व्यवस्था में सुधार की मांग
  • स्कूलों में शिक्षकों और संसाधनों की कमी

कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें अपनी बात सीधे नेताओं तक पहुंचाने का मौका मिलता है।

यह ख़बर स्थानीय जनता और प्रशासन के बीच संवाद को प्रमुखता से दर्शाती है, साथ ही नेताओं की जवाबदेही और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!