
सांसद इकरा हसन ने कैराना के ग्रामीण मार्गों का जायज़ा लेकर सड़क निर्माण का किया ऐलान!
मलकपुर-खुरगान समेत तीन गांवों की टूटी सड़कों की पैमाइश के बाद सांसद निधि से होगा जीर्णोद्धार!
सांसद ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ मौके पर किया निरीक्षण, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा!
कैराना (शामली): सांसद इकरा हसन ने शुक्रवार को अपने कैराना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़कों की बदहाल स्थिति पर त्वरित कार्रवाई का संकेत दिया। उन्होंने मलकपुर, खुरगान और बरनावी गांवों के ग्राम सम्पर्क मार्गों का दौरा कर पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण किया और सड़कों की पैमाइश कराई। इसके बाद उन्होंने सांसद निधि से इन मार्गों के निर्माण व मरम्मत का प्रस्ताव भेजने की घोषणा की।
सांसद हसन ने बताया कि ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद उनकी टीम ने इन क्षेत्रों का दौरा किया था, जहां सड़कों का हाल बेहद खराब पाया गया। उन्होंने कहा कि यहां की सड़कें इतनी टूट-फूट चुकी हैं कि बारिश के मौसम में गड्ढों से भर जाती हैं। इससे न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ सीधे मलकपुर और आसपास के गांवों का दौरा किया। उन्होंने सड़कों की वास्तविक स्थिति का अध्ययन करने के लिए ख़ुद निरीक्षण किया और पैमाइश कराई और क्षतिग्रस्त हिस्सों को चिन्हित किया। साथ ही, ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
सांसद हसन ने बताया कि इस निरीक्षण के आधार पर सांसद निधि के तहत इन ग्राम-सम्पर्क मार्गों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने भी इस दिशा में तेजी से कार्यवाही का आश्वासन दिया।