सहारनपुर में प्लास्टिक सर्जरी की नई राह: मेडिग्राम हॉस्पिटल ने शुरू किया विशेष विभाग!
देहरादून-चंडीगढ़ का सफर अब नहीं! मेडिग्राम में मिलेगी प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा!
हर बुधवार होगी प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी: मेडिग्राम ने बढ़ाया स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा!
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम हॉस्पिटल ने आज प्लास्टिक सर्जरी विभाग का शुभारंभ कर नगर और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत की। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून से पधारे प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. राकेश सिंह तंवर ने मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया। इस कैंप में सहारनपुर, रामपुर, नानौता समेत आसपास के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर नई सुविधा का लाभ उठाया।
कैंप में उपस्थित रामपुर और नानौता के मरीजों के परिजनों ने बताया कि पहले प्लास्टिक सर्जरी जैसे उपचार के लिए उन्हें देहरादून या चंडीगढ़ जैसे शहरों का सफर करना पड़ता था। इस दौरान यात्रा की समस्याओं के साथ-साथ इलाज का खर्च भी बढ़ जाता था। नानौता के रहने वाले एक मरीज के भाई ने कहा कि अब सहारनपुर में ही यह सुविधा मिलने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी। हमें बार-बार बाहर जाने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।
हर हफ्ते बुधवार को होगी ओपीडी
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी विभाग में अब हर बुधवार को नियमित ओपीडी सुविधा शुरू की जाएगी। इसके तहत मरीजों को कॉन्सल्टेशन के अलावा जरूरी जाँचों और सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। डॉ. तंवर ने कहा कि यह विभाग जलने, चोट के निशान, जन्मजात विकारों और सौंदर्य संबंधी उपचारों पर विशेष ध्यान देगा।
मेडिग्राम हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम क्षेत्र के लोगों को उन्नत और सस्ती चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने आश्वासन दिया कि हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है।
इस नई सेवा के साथ, सहारनपुर और आसपास के निवासियों को अब महत्वपूर्ण सर्जिकल उपचारों के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा, जिससे उनके समय, श्रम और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी।