जातिसूचक गाली और हत्या की धमकी के बाद दलित युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला!
छोटी नहर पर दलित युवक को घात लगाकर हमला: गुरमीत समेत 5 आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित केस दर्ज!
रंजिश का शिकार हुआ दलित युवक: लाठी-डंडों से खून से लथपथ, अस्पताल में जारी है इलाज!
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान में एक दलित युवक के साथ जातिगत उत्पीड़न और हिंसा की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़ित शेखर कुमार (पुत्र विनोद) को गुरमीत पुत्र चैन सिंह और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
27 अप्रैल को शाम के समय पीड़ित का बड़ा भाई विक्रांत दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में गुरमीत से सामना हुआ, जिसे विक्रांत ने बाइक पर बैठा लिया। भूसे के ढेर के कारण बाइक आगे न बढ़ पाने पर विक्रांत ने गुरमीत को उतरने को कहा, जिससे नाराज होकर गुरमीत ने विक्रांत की टोपी फेंकी और जातिसूचक गालियां देते हुए हत्या की धमकी दी।
इसके बाद, 29 अप्रैल को शेखर जब कांधला से लौट रहा था, तो छोटी नहर के पास गुरमीत, राहुल (पुत्र चैन), प्रियाश (पुत्र बिट्टू) और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शामली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घटना ने गांव में रोष पैदा किया है। दलित समुदाय के सदस्यों ने त्वरित न्याय की मांग करते हुए धरने की चेतावनी दी है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र ने कहा कि यह घटना जातिगत हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, शेखर के सिर, पीठ और हाथ-पैरों में गहरी चोटें हैं। उसकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में समय लगेगा।