कांधला के भभीसा गांव में डीसीएम की चपेट में आए तीन युवक, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर!
बाइक सवार युवकों को कुचलकर डीसीएम चालक फरार; स्थानीय लोगों ने की घायलों की मदद!
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डीसीएम वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोगों और संगठनों ने घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दिलाने में मदद की।
गांव जोला निवासी दीपांशु (22 वर्ष) अपने दोस्तों मनव्वर (24) और शाकिर (25) के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे में किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वे गांव भभीसा पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक डीसीएम वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क किनारे जा गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के जिला धर्माचार्य प्रमुख रविचंद और अजय हुड्डा मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा वाले हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, दीपांशु के सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं, जबकि मनव्वर और शाकिर के शरीर पर मल्टीपल फ्रैक्चर की आशंका जताई जा रही है।
थाना बुढ़ाना की पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और डीसीएम चालक की तलाश शुरू की है। हालांकि, अब तक मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ओवरस्पीड वाहन दुर्घटनाएं करते हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।